बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन: हर बुधवार से नई सुविधा, यात्रियों को बड़ा तोहफा
Jan 2, 2025, 09:59 IST
बीकानेर | उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए बीकानेर से बांद्रा टर्मिनस के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू की है। यह ट्रेन 1 जनवरी 2025 से हर बुधवार को बीकानेर से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन गुरुवार को शाम 3:50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वहीं, बांद्रा टर्मिनस से बीकानेर के लिए यह ट्रेन हर गुरुवार को शाम 6:20 बजे चलेगी और शनिवार तड़के 12:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी। ### **स्टेशनों पर ठहराव की विस्तृत जानकारी** यह ट्रेन श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, जयपुर, कोटा, सूरत, वडोदरा, और बोरीवली सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यह पहल यात्रियों को अधिक सुविधाएं देने और लंबी दूरी की यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से की गई है। साथ ही, यह ट्रेन नियमित यात्रियों और पर्यटकों के लिए खास लाभकारी होगी। यात्रियों को यह सलाह दी गई है कि यात्रा के दौरान सीट सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम आरक्षण करवा लें।